Call Divert/Transfer/Forward चालू कैसे करे Video सहित पूरा जाने !

Call Divert एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल नंबर पर आने वाली incoming call को Call busy या call waiting या not reachable या not answering की स्थिति में किसी दूसरे नंबर पर transfer कर सकते हो और इसी मेथड को कॉल डाइवर्ट या call forward  करना कहते हैं

आप लोगों ने अक्सर यह सुना होगा मेरा फोन बंद हो जाएगा और मैं अपने कॉल अटेंड नहीं कर पाऊंगा तो इसी समस्इया के समाधान के लिए इसे लाया गया- जिसके बाद से मैं अपने नंबर की इनकमिंग कॉल को दुसरे फ़ोन  नंबर पर डायवर्ट कर देता हूं जिसके बाद से फोन बंद भी हो जाएगा तो भी मुझे कोई समस्या नहीं है मैं बड़ी आसानी से अपने दूसरे फोन पर सभी कॉल्स को प्राप्त कर सकूंगा 

इस विधि का उपयोग गलत तरीके से भी करते हैं जो कि किसी के लिए नुकसान दायक हो सकता है लेकिन मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि आप इस मेथड का उपयोग सिर्फ अपने आने वाली समस्याओं के लिए ही करें
how to call divert in hindi



इसे समझते हैं कॉल डाइवर्ट किस तरीके से काम करता है ?

मान लीजिए आपका मोबाइल डिस्चार्ज हो रहा है और आपको कॉल पर बात करना भी जरूरी है और अगर आपका मोबाइल बंद हो गया तो आप कॉल अटेंड नहीं कर पाएंगे लेकिन लेकिन कॉल डाइवर्ट को अगर आपने अपने मुख्य मोबाइल को बंद होने से पहले कॉल सेटिंग्स में जाकर के कॉल डाइवर्ट आपका मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद भी हो जाता है तो आपको अपने नए नंबर या दूसरे कॉल स्कोर उन सभी कॉल्स को सेंड कर सकते हैं अटेंड बस आपको यह सेलेक्ट करना होगा कि आप किस स्थिति के लिए एक्टिवेट करना चाहते हैं

कॉल डाइवर्ट की स्थितियां (Types of Call Divert)

Always forward :- सभी आने वाली कॉल्स को दुसरे नंबर पर ट्रान्सफर करना हो तो इसका उपयोग करते है 

When Busy :- जब आप किसी और से बात करने में busy हो और चाहते है कि दुसरे नंबर पर ट्रान्सफर कर दी जाये तो इसका उपयोग करे

When Unreachable :- जब कोई आपको कॉल कर रहा हो और मोबाइल नंबर Unreachable आता है और सिर्फ इसी स्तिथि में कॉल्स को दुसरे नंबर पर भेजना चाहते है तो इसका चयन करे.

When Not connecting :- जब आपके नंबर पर कॉल करने पर भी कुछ भी ना सुनाई दे तो ऐसी स्तिथि के लिए इसे चुने. 

कॉल डायवर्टर कैसे एक्टिवेट करें?

दोस्तों जैसा कि आपको समझ में आ गया होगा Call Divert या Call Transfer या Call forward इन तीनों का मतलब एक ही होता है बस लोगों ने इसे अलग-अलग नाम दे दिए हैं अब हम बात करते हैं हम लोग इसे Activate यानी चालु कैसे कर सकते हैं

इसे चालू करने के लिए 2 तरीके होते हैं पहला तरीका होता है- मैन्युअल तरीका, आपको स्टेप बाय स्टेप इसकी सेटिंग्स को फॉलो करना होता है और दूसरा तरीका होता है- अपने सिम प्रोवाइड के हिसाब से कॉल डाइवर्ट यूएसएसडी कोड को डायरेक्ट डायल पैड में डालना और स्थिति के हिसाब से उसे एक्टिवेट करना होता है नीचे दी गई वीडियो में इन दोनों तरीकों को अच्छे से समझाया है

पहला तरीका- Activate Call divert Manually

सबसे पहले आपको Dialpad के अंदर चले जाना है जहां पर आपको नीचे 3लाइन पर क्लिक करना है और कॉल settings में चले जाना है .यहां पर आपको Call forward or Call Divert के नाम से ऑप्शन मिलेगा अगर यह ऑप्शन आपको बाहर देखने के लिए नहीं मिलता है तो Advance Settings के अंदर चले जाना है


अब आप लोग देख सकते हैं दो प्रकार आपको देखने के लिए मिलेंगे पहले Voice दूसरा Video, क्योंकि जितनी भी कॉल्स हम कनेक्ट करके बात करते हैं वह वॉइस कॉल कहलाती है और हम सिर्फ वॉइस कॉल के लिए ही कॉल डाइवर्ट कर सकते हैं तो हमें वॉइस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है यहां पर आपको Call Divert types देखने के लिए मिलेंगे

  1. ऑलवेज फॉरवर्ड
  2. व्हेन बिजी
  3. व्हेन अनअंसर्ड
  4. व्हेन अनरीचेबल 
ऊपर  बताई स्थितियों को आप अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट करके एक्टिवेट कर दीजिएगा इसके बाद से ट्रांसफर हो जाएगी.

अब आपको सिंपली उस mobile number को यहां पर डालना होगा जिस पर आप अपनी Calls को forward करना चाहते हैं या आप चाहे तो पीछे दिख रहे हैं Contact के आइकॉन से डायरेक्ट नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर Activate के बटन पर क्लिक कर देना है नंबर अपडेट हो जाएगा आप की स्थिति के अनुसार चुने गए डाइवर्ट टाइप पर कॉल ट्रांसफर होना शुरू हो जाएगी.

दोस्तों अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें और साथ ही इसी तरीके के और भी उपयोगी वीडियो को देखने के लिए हमारे Tech Bishal YouTube channel को Subscribe भी जरूर कर दीजिएगा.

"धन्यवाद"

No comments:

Post a Comment