लेकिन बहुत सारे लोगों को दोस्तों यह दिक्कत आ रही है कि मेरा Whatsapp Status दूसरों को क्यों नहीं दिख रहा है या एसा कहे की Whatsapp Status is not showing, बल्कि उन लोगों ने प्रॉपर सेटिंग भी कर रखी है व्हाट्सएप को अनइनस्टॉल भी करके देख लिया है वापस से अपडेट भी कर लिया है लेकिन फिर भी उनकी इस problem का solution नहीं हो रहा है तो अब आखिरकार इसका क्या सॉल्यूशन हो सकता है।

आज के इस आधुनिक जमाने में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो Whatsapp का उपयोग न करता हो और अगर होगा भी तो वह शायद कीपैड फ़ोन उपयोग करता होगा लेकिन अब तो Jio phone के आने के बाद से कीपैड मोबाइल में भी Whatsapp जैसा messaging application चल जाता है जिससे हम लोग बड़ी ही आसानी से किसी भी व्यक्ति को उसके व्नंहात्बसप्रप पर डायरेक्टली तत्काल message भेज और प्राप्त कर सकते हैं।
आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे कि Whatsapp status is not showing to my contacts problem solution तो चलिए दोस्तों पोस्ट को शुरू करते हैं और अब डिटेल में हम इसके बारे में जानते हैं।
कोई मेरा Whatsapp Status नहीं देख पा रहा है तो क्या करे ?
दोस्तों हम यहां पर इस चीज को सॉल्व करने के लिए कम से कम 3 पॉइंट्स बताने वाले हैं और मुझे उम्मीद है कि इन तीन में से कोई ना कोई एक ऐसा पॉइंट जरूर होगा जिससे हम लोग अपनी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कर पाएंगे क्योंकि मैंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी इस पर एक वीडियो बनाया था और जिसे काफी अच्छे व्यूज आए हैं और लोगों की उसे प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी हुआ है।
#1Solution :-
दोस्तों अगर आप अपनी व्हाट्सएप के स्टेटस लगा रहे हैं और आपका व्हाट्सएप स्टेटस दूसरों को दिखाई नहीं दे रहा है तो इसके लिए कुछ मुख्य कारण हो सकते हैं इसमें सबसे पहले नंबर पर जो कारण आता है वह यह है कि अगर आपने गलती से अपने उसे कॉन्टैक्ट पर्सन को ब्लॉक कर दिया है या रिपोर्ट कर दिया है तो उसके बाद से वह कांटेक्ट वाला व्यक्ति आपके अपलोडेड व्हाट्सएप स्टेटस नहीं देख पाएगा क्योंकि आपने उसे ब्लॉक कर दिया है और ब्लॉक करने के बाद से वह व्यक्ति ना तो आपको मैसेज भेज सकता है और ना ही आपकी स्टेटस को और प्रोफाइल को मैं और प्रोफाइल फोटो को देख पता है।
अब इसके लिए आप लोगों को वापस से उस व्यक्ति को अनब्लॉक करना होगा व्हाट्सएप नंबर को अनब्लॉक करने के लिए सिंपल इस व्हाट्सएप चैट में चल जाएगा उसे प्रोफाइल पर क्लिक कीजिएगा और फिर आप लोगों को नीचे अनब्लॉक का ऑप्शन मिल जाएगा उसे पर क्लिक करके अनब्लॉक कर दीजिएगा जिसके बाद से अब अगर आप कोई सी भी व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करेंगे तो वह उसे व्यक्ति को भी दिखाई देगी
लेकिन अगर वह स्टेटस सिर्फ उसे एक व्यक्ति को नहीं इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को अगर नहीं दिखाई दे रही थी तो इसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि आपने गलत स्टेटस प्राइवेसी सेटिंग कर दी हो तो इसे ठीक करने के लिए आप लोगों कोसेकंड मेथड को देखना होगा ।
#2Solution :-
इस सेकंड मेथड में दोस्तों आपको यह करना है कि आपको व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में जाना है जहां पर आप लोगों को दी और ऊपर तीन बिंदी दिखाई देगी उसे पर क्लिक करना है और फिर आप लोगों को स्टेटस प्राइवेसी का ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगा अब यहां पर आपको कुछ भी चेंज ज्यादा नहीं करना और सिंपली My Contacts वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अगर वह सेकंड या थर्ड नंबर पर है तो आप लोगों ने कस्टम प्राइवेसी लगाई होगी लेकिन अगर वह गलती से लग गई थी तो आपको फर्स्ट वाले कांटेक्ट ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है जिसके बाद से अब आप स्टेटस लगा कर देखिएगा आप जो कुछ भी स्टेटस लगाएंगे आपके मोबाइल में जिन भी लोगों की नंबर सेव है उन लोगों को डायरेक्टली आपकी व्हाट्सएप स्टेटस देखने के लिए मिल जाएगा।
#3Solution :-
तीसरा solution बड़ा ही सिंपल है इसके लिए आपको बस प्ले स्टोर पर जाना है और अपने प्ले स्टोर को अपडेट कर लेना है और फिर स्टेटस लगा कर चेक करना है इससे भी नहीं होता है तो अपने whatsapp डाटा का बैकअप ले लीजये और फिर whatsapp uninstall करके फिर से इनस्टॉल तरी कीजिये।
तो इस तरीके से दोस्तों आप लोग बड़ी ही आसानी से अपने Whatsapp Status दूसरों को नहीं दिख रहा है इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन कर पाएंगे अगर आपको इस लेख के माध्यम से अगर समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप ऊपर दू गयी लिंक से हमारे इस वीडियो विडियो को भी देख सकते हैं जिसे समझने में आसानी हो जाएगी।
साथ ही अगर आप लोग चाहते हैं कि हम लोग अपने व्हाट्सएप कस्टम स्टेटस प्राइवेसी सेट कर सके यानी कि अगर आप चाहते कि किसी एक ही व्यक्ति को स्टेटस दिखा सके या किसी सिर्फ एक ही व्यक्ति से छुप करके बाकी लोगों को स्टेटस दिखा सके तो इस तरीके की सेटिंग करना सीखना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा हम उसके ऊपर भी लेख जरूर लिखेंगे।
No comments:
Post a Comment